-भाजपा नेता ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि की श्रद्धांजलि सभा मके लिए कटारिया आये हैं बीकानेर
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार को बीकानेर पहुँचे। वे भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे स्वर्गीय ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर यहां रविंद्र रंगमंच पर शुक्रवार की शाम को आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने के लिए बीकानेर आये हैं। राज्यपाल कटारिया ने नाल हवाई अड्डे पर ओम आचार्य के परिजनों से मुलाकात की।
जहां उनका भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय आचार्य की अगवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान ओम प्रकाश आचार्य स्मृति संस्थान के अध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल व महामंत्री बनवारी लाल शर्मा ने दुपट्टा ओढ़ाकर व बुके भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, भाजपा देहात के अध्यक्ष श्याम पंचारिया, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, गोकुल जोशी, दीपक पारीक, मोहन सुराणा, संपत पारीक हनुमान सिंह चावड़ा, सीताराम भाम्भू, भवानी शंकर आचार्य, गोपाल गहलोत, कमल आचार्य, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, रमजान अब्बासी, अविनाश चन्द्र व्यास, सतपाल सिंह शेखावत, राजकीय लोक अभियोजक राधेश्याम सेवग, तेजकरण गहलोत, चंद्र मोहन जोशी, महावीर रांका, लोकेश चतुर्वेदी, एडवोकेट जगदीश आचार्य, नरेंद्र आचार्य, एकनाथ आचार्य, राजकुमार किराड़ू सहित जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद थे।
ओम प्रकाश आचार्य स्मृति संस्थान के महामंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया शुक्रवार की शाम ठीक 5 बजे रविंद्र रंगमंच पर पहुंचेंगे। जहां वे भाजपा नेता ओम आचार्य की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे। उसके बाद में रात 8 बजे नाल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

