बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जिले में शनिवार रात को आए तेज तूफान से बिजली आपूर्ति तंत्र लडखड़ा गया। जिलेभर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में घंटों तक बिजली गुल रही। साथ ही धूलभरी तेज रफ्तार आंधी में गांवों में बड़ी संख्या में पोल, बिजली लाइनें और ट्रांसफार्मर उखड़ गए।
वहीं बीकानेर शहर में बिजली आपूर्ति कर रही कंपनी को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीकेईएसएल के प्रवक्ता के अनुसार बीकानेर शहरी क्षेत्र में आंधी के कारण करीब एक दर्जन बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें आठ एसडी थे। वहीं दो ट्रांसफार्मर फेल हो गए। वहीं 33 केवी सहित आठ स्थानों पर बिजली केबल में खराबी रही। आंधी के कारण पूरे शहर का बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
शनिवार रात को पौने 10 बजे आंधी शुरू होने के साथ ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। इसके चलते अल सुबह तक शहर अंधेरे में ही डूबा रहा। वहीं पीबीएम अस्पताल के लिए पहली बिजली आपूर्ति रात पौने 12 बजे शुरू की गई। हलांकि रविवार सुबह से शाम तक कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौली चलती रही। बिजली कंपनी की टीमें अलग-अलग क्षेत्रोंं में बिजली फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुटी रही।
वहीं सोनगिरी और सैटेलाइट जीएसएस के लिए 33 केवी फीडर केबल खराब थी। इसलिए सुबह 08:00 बजे तक 11 केवी स्तर पर बैकफीडिंग करके बिजली बहाल कर दी गई।
