बीकानेर : राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ राजीनामे योग्य प्रकरणों के विवादों का निस्तारण - Nidar India

बीकानेर : राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ राजीनामे योग्य प्रकरणों के विवादों का निस्तारण

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवम् सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने शनिवार को दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, बैंक अधिकारीगण और पक्षकारान उपस्थित रहे। सक्सेना ने बताया कि जिला मुख्यालय एवं समस्त तालुकाओं पर राजीनामे योग्य प्रकरणों के विवादों का निस्तारण प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, बैंक के ऋण संबंधी मामलों, राजस्व के प्रकरण व लम्बित प्रकरणों को सम्मिलित करते हुए शमनीय दाण्डिक अपराध, परक्राम्य विलेख अधिनियम, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, जन उपयोगी सेवाओं संबंधित व सिविल मामलों आदि का अधिकाधिक रूप से निस्तारण लोक अदालत की भावना से किया जाता है।

सक्सेना के निर्देशन में जिला मुख्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 17 बेंचों का गठन किया गया। जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों में से कुल 17 हजार 57 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये । इनमें 14 हजार 784 प्रकरणों का लोक अदालत की भावना से निस्तारण हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मांडवी राजवी ने लोक अदालत बैंचों के सभी सदस्यों, अधिवक्ताओं, समस्त बैंकों के मैंनेजर/अधिकारियों, पक्षकारों, कर्मचारियों को लोक अदालत के आयोजन में सकारात्मक भूमिका अदा करने के लिये धन्यवाद दिया और अपील की कि भविष्य में भी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में समाज का प्रत्येक वर्ग सकारात्मक योगदान दें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *