बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पालघर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक के अनुसार गाडी संख्या 12490, दादर – बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट जो 18 मई से दादर से प्रस्थान करेगी। वह पालघर स्टेशन पर 04.14 बजे आगमन करेगी और 04.16 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12489, बीकानेर- दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 20 मई से बीकानेर से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन पालघर स्टेशन पर 11.12 बजे आगमन एवं 11.14 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट-उक्त रेलसेवा का मार्ग के अन्य स्टेशनो पर संचालन समय/ ठहराव यथावत रहेगा।
Post Views: 79







