बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



बीकेईएसएल की ओर से गुरुवार को जीएसएस, फीडर रखरखाव का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में भैरुजी मन्दिर, भैरुजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉम्प्लेक्स, मार्डन मार्केट, भैरूजी गली ट्रांसफार्मर से संबधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यहां सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक
मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआ, ईश्वर आई टी आई, मोदियो का शमशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मन्दिर, पुलिया, सुनारो का मोहल्ला, भंडासर जैन मन्दिर, खेतेश्वर बस्ती, गोपेश्वर बस्ती, सोनालिया भैरू मंदिर, आचार्य चौक, उस्तो की बारी, सुथारो की गुवाड, उस्तो का मोहल्ला, लौहार कॉलोनी, बड़े भेरू मन्दिर के पास, सुनारों का मोहल्ला, उस्तबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भट्टड़ो का चौक, हरिजन बस्ती, हरलोई हनुमान मन्दिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तलाब के पास, छोटा रानीसर, सुथारो की तलाई, डारा भवन, शीतला गेट अंदर-बाहर, ताजिया चौकी का क्षेत्र।



प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक
बीदासर बारी के अंदर, जैन कन्या कॉलेज, अग्रसेन भवन, गोगा गेट, बागड़ी मौहल्ला, लाल गुफा, सुगनी देवी अस्पताल, केदार नाथ धूना, माली मौहल्ला, नायको का मौहल्ला, बाल भारती, भंसाली वाला आदि का क्षेत्र।
प्रातः 08:00 बजे से 11:00 बजे तक
आचार्यों की बगीची के पास, चौखुंटी पुलिया के नीचे का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
