निडर इंडिया न्यूज।



वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों पर पुलिस नकेल कस रही है। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
ताकि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी और सड़क दुर्घटना से होने वाली जन हानी की क्षति को कम किया जा सके। आईजी ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने एक टीम का गठन किया। इसके बाद किशन सिंह, उप अधीक्षक यातायात के निकट सुपरविजन में सड़क पर बिना नंबरी चलने वाले वाहनो के खिलाफ कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी नरेश कुमार निर्वाण पुलिस निरीक्षक ने बताया कि 03 मई को काली फिल्म लगे हुए और बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्व एक दिन का विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले में जो काली फिल्म लगे हुए एव बिना नम्बरी वाहन चलाते पाए गए उनके खिलाफ सघन प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। इस दौरान 03 मई को यातायात पुलिस ने 08 चैपहिया, 18 दुपहिया व 01 तिपहिया वाहन कुल 27 वाहनो (स्कोर्पियो, थार, कैम्पर, टैक्सी, मोटरसाइकिल आदि) के विरूद्व कार्यवाही कर वाहनों को जब्त किए।
