
बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
एनएचएम में कार्यरत संविदा कार्मिकों को का भुगतान लंबे समय से बकाया चल रहा था। इसको लेकर कर्मचारी नेता और एकीकृत महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में कार्मिकों ने रोष जताया। इस दौरान सीएमएचओ का घेराव कर अपनी बात को पूरजोर ढ़ग से रखा। भंवर पुरोहित ने कहा कि एनएचएम में कार्यरत कार्मिकों के वर्ष 2022-23 की बकाया वेतन वृद्धि पड़ी है। सीएमएचओ प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। हालात को देखते हुए सीएमएचओ ने शीघ्र ही बकाया वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। घेराव में भंवर पुरोहित, पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय, किशोर व्यास, दीपक चौधरी, जितेन्द्र
छंगाणी, अरूण कुमार बिस्सा, महेश कुमार पुरोहित, मधुसुदन व्यास, विजय गहलोत, धर्मेन्द्र
सांखला, रेखा व्यास, ऋषि कल्ला, मोनिका शर्मा, हेतराम, आरिफ, राकेश, पालीवाल, शंकर जाखड़ गणेश गोयल, सीताराम कस्वा, नीलिमा, पूजा स्वामी आदि मौजूद रहे।
थे ।
