बीकानेर : डॉ.वत्सला गुप्ता का सुयश, हासिल की इस विषय में पीएचडी की उपाधि - Nidar India

बीकानेर : डॉ.वत्सला गुप्ता का सुयश, हासिल की इस विषय में पीएचडी की उपाधि

– “योगिक क्रियाओं और प्राकृतिक चिकित्सा का व्यक्तित्व व मनोवैज्ञानिक प्रभाव का अध्ययन” विषय में किया शोध

 बीकानेर, निडर इंडिया। 

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र, गंगाशहर की चिकित्सा अधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता को “ओम स्ट्रलिग ग्लोबल विश्वविद्यालय, हिसार” हरियाणा से “योगिक क्रियाओं और प्राकृतिक चिकित्सा का व्यक्तित्व व मनोवैज्ञानिक प्रभाव का अध्ययन” विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर “डॉक्टर ऑफ फिलोस्पी” (PhD) की उपाधि मिली है। डॉ.वत्सला ने। यह शोध कार्य कुलाधिपति डॉ. पुनित गोयल के मार्गदर्शन एवं डॉ. एन. पी. गिरी के निर्देशन में पूरा किया जिस पर उन्हें विश्विद्यालय की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के मंत्री बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि डॉ. वत्सला गुप्ता NDDY, DNYS & MSC योगा एण्ड लिविग साईन्स के अलावा योग एण्ड नेचुरोपैथी में शोध कार्य पूर्ण कर (PhD) की उपाधि प्राप्त करने वाली बीकानेर की एक मात्र प्रथम अभ्यर्थी है, जिन्होने (PhD) की उपाधि प्राप्त का सम्पूर्ण बीकानेर का गौरव बढाया है। शर्मा ने बताया कि डॉ गुप्ता की इस उपलब्धि पर चिकित्सा केंद्र सहित पूरे बीकानेर को गर्व महसूस हो रहा है।

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के मंत्री शर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के मुताबिक वर्तमान युग में योगा और नेचुरोपैथी के माध्यम से स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिए सस्ती व सुलभ चिकित्सा की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से बीकानेर वासियों के लिए डॉ. वत्सला गुप्ता की यह (PhD) सेवा संस्थान वरदान के रूप में साबित होगी।

इन्होंने जताई प्रसन्नता

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वत्सला गुप्ता के पीएचडी की उपाधि हासिल करने पर संस्थान के अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष श्रीभगवान अग्रवाल, सह मंत्री के. के. मेहता, कोषाध्यक्ष सुभाष मोदी एवं कार्यकारिणी सदस्य हनुमान चाडक, सम्पत पारीक, भंवर लाल गहलोत, हनुमान सिंह चावडा, संतोष व्यास, परामर्श मंडल अध्यक्ष एडवोकेट तेजकरण गहलोत आदि ने डॉ. गुप्ता को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की है।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *