बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।



जिम द पावर हैडक्वाटर के तत्वावधान में मास्टर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई। आयोजन से जुड़े आशीष ओझा ने बताया इसमें जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सब जूनियर में स्ट्रॉन्ग मेन शशांक रंगा और स्ट्रांग वूमेन कशिश बन रही। जूनियर वर्ग में स्ट्रॉन्ग मेन में विष्णु जोशी,स्ट्रांग वूमेन स्वेता कंवर भाटी रही। सीनियर वर्ग में स्ट्रॉन्ग मेन का खिताब राहुल जोशी ने और स्ट्रांग वूमेन का खिताब रेखा आचार्य ने हासिल किया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप बजरंग छंगाणी, सत्य नारायण व्यास, हंसराज किराडू, नारायण ओझा शामिल हुए। साथ ही भुवनेश व्यास, सुनील व्यास, दक्षचौहान,अविनाश व्यास, जय शंकर ओझा, मुकेश कलवानी सहित जिम संचालक सदस्य मौजूद रहे।
