बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।





शिक्षा विभागीय कर्मचारी संध, राजस्थान -बीकानेर ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पुष्प मालाएं पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। साथ ही एक ज्ञापन देकर मंत्रालयिक संवर्ग की बकाया रिव्यू डीपीसी करने, पदस्थापन काउन्सलिंग प्रक्रिया से करने आस पास में रिक्त पद होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को दूरस्थ क्षेत्रों में पदस्थापन में संशोधन करने एवं शिक्षा निदेशालय में पानी की टंकी बनाने, फिल्टर प्लांट लगाने और सोलर पैनल लगाने की मांग की।
आचार्य ने बताया कि संघ की मांग को स्वीकार कर शिक्षा निदेशालय में केंटिन का शुभारंभ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के हाथों से हुआ इस मौके पर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, शिक्षा निदेशक सीताराम जाट प्रदेश अध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास , राजेश व्यास,गिरजाशंकर, विष्णु दत्त पुरोहित, बल्वेश चांवरिया ,नवरत्न जोशी,रामचन्द्र बाल्मीकि, मनीष रंगा,प्रवीण गहलोत,जगदीश सुथार, मंगतूराम श्रीमाली,कैलाश ओझा आदि मौजूद रहे।

