

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
सदर थाने में रुपए चोरी का एक मामला दर्ज कराया गया है। जयसंगसर,सरदारशहर, चूरू निवासी कन्हैया लाल पुत्र बेगाराम जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 16 अप्रेल को पुरानी महाराजा एमआरआई बिल्डिंग के अंदर था, तो उसकी पिछली जेब के अंदर से किसी अज्ञात ने 40 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Post Views: 14
