बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना मन लेकर विवाहित महिलाओं ने बालि गणगौर की विदाई के बाद ही धींगा गणगौर माता का पूजन शुरू किया था। एक पखवाड़े तक चले धींगा गणगौर पूजन अनुष्ठान की पूर्णाहुति बुधवार को हुई। इस अवसर पर घरों में दीवार पर धींगा गणगौर माता की प्रतिकृति उकेर कर धूमधाम और हर्षोल्लास केे साथ पूजन किया। इसके साथ ही आज धींगा गणगौर माता की विदाई हुई। घरों में दिनभर धींगा गणगौर माता के पूजन की धूम रही।
शहरभर में धींगा गणगौर पूजन अनुष्ठान को लेकर दिनभर गणगौर माता के गीतों की स्वर लहरियां गूंजती रही। गणगौर के खोळ भरने की रस्म निभाई गई। गौरतलब है कि धींगा गणगोर महोत्सव को लेकर शहर में पुरुष मंडलियां गणगौर के गीतों की प्रस्तुतियां भी दे रहे हैं। गली-गली में गणगौर गीतों की धूम रही। धींगा गणगौर की विदाई पर महिलाओं की आंखे भर आई।
