
जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
एक बार फिर से स्कूल में नया सत्र शुरू हो रहा है। तो दूसरी ओर निजी विद्यालय चांदी काटने की तैयारी में है। फिर बात स्कूल यूनिफार्म की हो, कॉपी-किताबें खरीद की। परिजनों की जेब पर भार हर साल बढ़ता ही है, लेकिन इस बार सरकार सख्त रवैया अपनाने का मन बना चुकी है। शिक्षा मंत्री ने निजी विद्यालयों पर नकेल कसने के लिए नई गाइड लाइन जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ कर दिया है कि अब निज स्कूल पांच साल तक विद्यार्थियों की यूनिफार्म नहीं बदल सकते।
साथ ही विद्यार्थियों पर और परिजनों पर किसी विशेष स्थान से ही यूनिफाॅर्म और किताबें खरीदने का दबाव नहीं बना सकता। इसके बावजूद भी यदि कोई शिक्षा विभाग की गाइड लाइन की अनदेखी करता है, या इसके विपरीत ऐसा करेगा, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि बीते दिनों कई परिजनों ने इस बात की शिकायत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुंचाई थी, इसके जरिए बताया गया था कि स्कूल प्रबंधन दबाव बनाकर महंगी यूनफार्म और किताबें बेच रहे हैं। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने एक आदेश जारी कर शिक्षा विभाग की गाइड लाइन शतप्रतिशत पालना करने के आदेश दिए थे।
