

जयपुर, निडर इंडिया डेस्क।
साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में बैठे कई ऐसे ठग विदेशियों तक को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला झुंझुनूं का सामने आया है। जहां एक होटल में कॉल सेन्टर बनाकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने का गोरख धंधा चल रहा था। पुलिस ने इस ठग गिरोह का पर्दाफॉश किया है। मंडावा पुलिस ने एक होटल दबिश देकर तीन युवतियों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह अलग-अलग कमरों में लैपटॉप पर काम कर रहे थे। पकड़े गए ठग दिल्ली, मिजोरम, नगालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, मेघालय के बताए जा रहे हैं।
इन्होंने माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर डाल रखे थे। ऐसे में विदेश में बैठा व्यक्ति कॉल करता तो यह खुद को माइक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी और लाेकेशन वॉशिंग्टन बताते। तकनीकी रूप से यह ठग कस्टमर की बैंक डिटेल्स और डेटा चोरी करके साइबर ठगी को अंजाम देते थे। पकड़े गए साइबर ठगों के पास से पुलिस ने दो दर्जन लैपटॉप, इतने ही मोबाइल, हेडफोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
