
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में सोमवार को महानंद महादेव मंदिर परिसर में निशुल्क यज्ञोपवित संस्कार का अनुष्ठान किया गया। इसमें 30 बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार किया गया। बटुकों को पंचगव्य प्राशन कराया गया। इसके बाद यज्ञशाला में सभी को प्रवेश दिया गया। गणेश पूजन, अंबिका पूजन ,षोडश मातृका पूजन, सप्तघृत मातृका पूजन, नवग्रह पूजन, प्रधान पूजन अरणीमंथन से अग्नि प्राकट्य की गई। हवन में आहुतियों के बाद यज्ञोपवीत धारण करवाई गई। कर्मकांडी भाष्कर पंड़ित नथमल पुरोहित ने सभी बटुकों गुरु मंत्र दिया।
पंडित सुरेश पुरोहित और पंडित गौरी शंकर चूरा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन को लेकर किशन पुरोहित, दाऊलाल कल्ला, रविन्द्र आचार्य, शिव आचार्य,निखिल आचार्य, माधव बिस्सा, नमामि शंकर, अमित आचार्य,विजय आचार्य सौरभ व्यास एवं अमरचंद आचार्य सहित कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रहे।
