

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसते हुए पुलिस कार्रवाई कर रही है। जिला पुलिस ने बीते 24 घंटे में अवैध खनन के 09 प्रकरण दर्ज किए है। वहीं अभियान के दौरान 10 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसमें 09 ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद की गई है। साथ ही 82 टन अवैध खनिज जब्त की गई है।
राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में 13 अप्रेल को महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (आईपीएस) के आदेशानुसार अवैध खनन के विरूद्व चलाए जा रहे एक दिवसीय अभियान के तहत सौरभ तिवाडी आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर व कैलाश सिंह सांदू आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में सभी अधिकारियों ने अलग-अलग कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस थाना कोलायत, गजनेर, रणजीतपुरा द्वारा अवैध खनन के 09 प्रकरण पंजीबद्व किये जाकर 05 वाहनों को किया गया जब्त व 82 टन अवैध खनिज को जब्त किए।
