

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
श्री सैन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी की और से सैन मन्दिर गंगाशहर में रविवार को प्रतिभा प्रोत्साहन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कोलायत की प्रतिभा को आरएएस की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में आई.आई.टी व नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सरकारी विभाग में चयनित एईएन ,जेईएन, नर्सिंग ऑफिसर व राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में पदक जीतने वालो का सम्मान किया गया ।
सैन मन्दिर गंगाशहर ने श्री सेन समाज हैल्पिंग हैण्डस सोसायटी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की प्रतिभाओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिये 5100 रुपए का चेक प्रदान किया। आयोजन को लेकर सुमित राज भाटी,पुखराज सैन, महादेव ,पुरुषोत्तम, नीरज मारू, बजरंग परिहार व और गौरव ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में हरिराम गहलोत सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , हरिराम पंवार उद्योगपति , खियाराम सेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही अशोक सैन अधीक्षण अभियंता, डॉ दिनेश सेन, आलोक निर्वाण, बद्री नारायण भाटी , संगीता मारू, विमल तंवर, विनीता तंवर वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल रहे। वीणा सोलंकी उप निदेशक शिक्षा निदेशालय , महेन्द्र सैन उपनिरीक्षक राजस्थान पुलिस, डॉ श्रीराम सेन सहित सैन समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
