नवाचार : अपने रेल सफर की कहानी लिखने पर मिलेगा पुरस्कार, रेलवे आपकी अहकही कहानियों को मंच देगा - Nidar India

नवाचार : अपने रेल सफर की कहानी लिखने पर मिलेगा पुरस्कार, रेलवे आपकी अहकही कहानियों को मंच देगा

 नई दिल्ली, निडर इंडिया न्यूज।

आप यदि रेल का सफर करते है और उन स्मृतियां याद रखते है, आप के पास सफर के दौरान की कहानियां है, तो आपके के लिए खुश खबरी है!  भारतीय रेल आपके सफर की अनकही कहानियों को मंच देने जा रही है! यदि आपके पास रेल यात्रा का कोई यादगार अनुभव है, जिसे शब्दों में पिरोकर दुनिया के साथ साझा करना चाहते हैं, तो रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025 आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस प्रतियोगिता में भाग लें और आकर्षक नकद पुरस्कार जीतें!

रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में हिंदी में मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत लिखने वाले प्रतिभागियों को ₹10,000 (प्रथम पुरस्कार), ₹8,000 (द्वितीय पुरस्कार), ₹6,000 (तृतीय पुरस्कार) और पांच प्रेरणा पुरस्कार (प्रत्येक ₹4,000) दिए जाएंगे।

आपकी कहानी 3000 से 3500 शब्दों के बीच होनी चाहिए, जिसे डबल स्पेस में टाइप किया गया हो और प्रत्येक पृष्ठ पर क्रम संख्या अंकित हो। कुल शब्दों की संख्या भी स्पष्ट रूप से लिखी जानी चाहिए। साथ ही, अपने वृत्तांत के साथ एक अलग पृष्ठ पर अपना नाम, पदनाम, आयु, पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर और ई-मेल जरूर भेजें।

यदि आप सरकारी सेवा में हैं, तो आपको प्रमाणित करना होगा कि आपके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक मामला लंबित नहीं है। अन्य प्रतिभागियों को यह पुष्टि करनी होगी कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला विचाराधीन नहीं है। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनकी रचना मौलिक है और इसे पहले किसी अन्य प्रतियोगिता में पुरस्कृत नहीं किया गया है।

अपने शब्दों से अपनी रेल यात्रा के जादू को जीवंत करें और अपने लेखन से दें उसे नया आकार। अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई, 2025 तक दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण), कमरा नंबर-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली – 110002

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *