

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ के जैनाचार्य धर्म धुरन्धरजी महाराज अपने सहवृति मुनियों के साथ कल नगर प्रवेश करेंगे। सोमवार को गुरुदेव ने खारा से विहार करके उदासर में स्वधर्मी भाइयो के लिए बन रहे अनेकांत विहार का अवलोकन किया। इसके बाद सादुलगंज में कुनाल कोचर के निवास पर गोचरी की और सादुलगंज स्थित 26 फिट ऊंचे वल्लभ टावर के दर्शन किए।
साथ ही स्वास्थ्य जांचे करवाने के बाद चिकित्सकों की टीम से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इसके बाद बीकानेर स्थित गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर के लिए पैदल विहार किया। सादुल गंज में कुनाल कोचर के निवास नवकार के दौरान बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्दी कुमारी, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर प्रावधिकरण की आयक्त अपर्णा गुप्ता, डिप्टी आयुक्त यशपाल आहूजा, बीकाजी ग्रुप के चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा, समाजसेवी जयचंद लाल डागा, गणेश बोथरा, बसंत नवलखा, माइंस एसोसिएशन के चेयरमैन राजेश चूरा, जगमोहन मोदी, किशोरसिंह राजपुरोहित, रोटरी क्लब के चेयरमैन सुनील सारड़ा, भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री पंकज अग्रवाल,डॉ संजय कोचर, डॉ. पिंटू नाहटा, डॉ.अभिषेक कोचर, डॉ.शोभित बंसल, डॉ शिल्पी कोचर,डॉ.बीसी घीया, सुरपत बोथरा,सुखदेव चायल, विशाल गोलछा,अमित चोपड़ा सहित गणमान्य लोगों ने गुरुदेव का आशीर्वाद व दर्शन लाभ लिया।
आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र कोचर के अनुसार जैनाचार्य धर्म धुरन्धर महाराज 9 अप्रेल को गंगाशहर के तेरापंथ भवन में जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में होने वाले नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप, विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर जीतो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं 10 अप्रेल को जैन महासभा की ओर से गौड़ी पार्श्वनाथ परिसर में होने वाले महावीर जयंती समारोह में मौजूद रहेंगे। कोचरों के चौक में 14 अप्रेल को संक्रांति महोत्सव में प्रवचन करेंगे और सर्व मंगल के लिए मंगलपाठ करेंगे।
