
बीकानेर.जयपुर, निडर इंडिया न्यूज।
पूर्व तटीय रेलवे मेरामण्डली-हिन्डोल रोड़ रेलखण्ड के मेरामण्डली स्टेशन पर तीसरी और चौथी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें प्रभावित होगी।
यह ट्रेनें रहेगी रद्द…
ट्रेन संख्या 20814, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 19 अप्रेल को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 20813, पुरी- जोधपुर एक्सप्रेस 16 अप्रेल को रद्द रहेगी।
यह मार्ग परिवर्तित होकर चलेगी
गाडी संख्या 20472, पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 16 अप्रेल को पुरी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग खोरधा रोड-विजयनगरम्-टिटिलागढ-बिलहर घाट-सम्बलपुर-झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी। गाडी संख्या 20471, लालगढ- पुरी एक्सप्रेस 20 अप्रेल को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर-बिलहर घाट-टिटिलागढ- विजयनगरम्-खोरधा रोड होकर चलाई जाएगी। गाडी संख्या 20823, पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 17 और 21 अप्रेल को पुरी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग खोरधा रोड-बमर-विजयनगरम्-टिटिलागढ- लखौली होकर चलाई जाएगी। गाडी संख्या 20824, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 15 व 17 अप्रेल को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग लखौली-टिटिलागढ-विजयनगरम्- बमर-खोरधा रोड होकर संचालित होगी।
