
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मारपीट का एक मामला नापासर थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में रुणिया बड़ा बास निवासी इंद्राज गिरी पुत्र मोहन गिरी ने रिपोर्ट दर्ज लिखवाई है।
परिवादी का आरोप है कि राजूराम गोदारा, रामदयाल, मुन्नीराम, सुन्दर जाट ने एकराय होकर परिवादी की ई-मित्र दुकान में घुस गए और थाप मुक्कों से मारपीट की। लेपटॉप तोड़ दिया। सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। दुकान का कलेक्शन 5 लाख रुपए था, वो बैग भी छीनकर ले गए।
Post Views: 20
