-पुष्करणा स्टेडियम में होगा नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक महोत्सव
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




वेद मंत्रों के संवेत स्वर। कानों में गूंजेगी नगाड़ों की करतल ध्वनि। संगीत-नृत्य की जुगलबंदी। दृश्य शनिवार शाम को पुष्करणा स्टेडिम में साकार होंगे। अवसर रहेगा बीकानेर सांस्कृतिक मंच की ओर से नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर आयोजित “ब्रह्मनाद” संवत 2082 एक सांस्कृतिक महोत्सव का। नई पीढ़ी को भारतीय नव संवत्सर से अवगत कराने, संस्कार और सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयाेजित किया जा रहा है। इस संबंध में लाली माई पार्क में आज एक प्रेस वार्ता रखी गई। इसमें आयोजन से जुड़े श्रीकांत व्यास ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुष्करणा स्टेडियम में 29 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसमें बीकानेर के ख्यातनाम कलाकार कई तरह की प्रस्तुतियां देंगे। व्यास के अनुसाार बीकानेर में पहली बार हो रहे इस कार्यक्रम का आगाज शंखनाद के साथ होगा। इस दौरान बीकानेर के दस संतों का सम्मान भी किया जाएगा। व्यास ने बताया कि स्टेडियम में लोगों के बैठने के लिये 1000 कुर्सियां लगाई गई है। वहीं दो से ढाई हजार लोगों के स्टेडियम में बने स्टेण्ड में बैठने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में राजनीतिक व गैर राजनीतिक लोगों के अलावा अधिक संख्या में महिलाओं व बच्चों को आमंत्रित किया गया है। ब्रह्मनाद कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आरती आचार्य,राजकुमारी व्यास,डॉ.अशोक व्यास,डॉ.उमाकांत व्यास,आजाद पुरोहित ने किया।
यह प्रस्तुतियां होंगी
इस कार्यक्रम में 50 बालक वैदिक मंत्रोचारण,50 बालक गीता अध्याय का पाठ,नगाड़ा वादन,महिषासुर मर्दिनी समूह नृत्य,सितार और वायलिन वादन की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं कथक नृत्य,ईशानाथ मंडल की और से भजन,प्रसिद्व गायक प्रवेश शर्मा गीत,राम भजनों की प्रस्तुति होगी। साथ ही राजस्थानी लोक गीत व नृत्य की प्रस्तुतियां,सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ,दीप जलाकर आदि शक्ति की सामूहिक आरती,दीपोत्सव व आतिशबाजी की जाएगी।


