बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव 4 मई को होंगे, सदस्यता अभियान बुधवार से - Nidar India

बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव 4 मई को होंगे, सदस्यता अभियान बुधवार से

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव 4 मई को घोषित किए गए हैं। इस दौरान अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। इस संबंध में मंगलवार को प्रेस क्लब के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सात पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में चुनाव की तिथि निर्धारित की गई। अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने सहमति देते हुए 26 मार्च  से नये व पुराने सदस्यों की सदस्यता के फार्म जारी किये जायेगें। ऐसे जो भी पत्रकार बीकानेर प्रेस क्लब की सदस्य बनना चाहता है, वो सदस्यता फार्म भरकर देंगा तभी उसको शामिल किया जाएगा, या नहीं करने का निर्णय स्क्रुटनिंग कमेटी लेगी।

फार्म अध्यक्ष भवानी जोशी के कार्यालय में मिलेंगे। सचिव कुशाल सिंह मेडतिया ने बताया कि पुराने सदस्यों के नवीनीकरण का शुल्क 100  रुपए और नए सदस्यों के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है। कोषाध्यक्ष सुमित व्यास ने बताया कि सदस्यता प्रक्रिया 26 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। भरे गये फार्मो के सदस्यों की स्क्रुटनिंग 13 अप्रैल को की जायेगी। इस कमेटी के सदस्य पदाधिकारियों की ओर से तय किए जाएंगे।जोशी के अनुसार  प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 मई को बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए जाएंगे।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि जिन सदस्यों ने फार्म भरा और किसी कारणवश उसको बीकानेर प्रेस क्लब का सदस्य नहीं बनाया जाता है, तो उसको सदस्यता शुल्क वापस नहीं दिया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष भवानी शंकर जोशी, महासचिव कुशाल सिंह मेड़तिया, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सुमित व्यास कार्यकरिणी के सदस्य गुलाम रसूल, दिनेश जोशी, विनेक आहूजा,रामस्वरूप भाटी शामिल रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *