बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से मंगलवार को जीएसएस,फीडर का रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई की जाएगी। इसके चलते सुबह 07:00 से 11:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बीछवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, सर्किट हाउस डीटीआर से संबधित क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
सुबह 07:00 बजे से 09:00 बजे तक
एस.बी.आई. बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन केन्द्र का क्षेत्र।


प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे तक
अंबडेकर कॉलोनी गली न 3 एवं 4 का क्षेत्र।
Post Views: 99
