
-श्री रुद्र पुरूष महायज्ञ,108 श्री गोपाल सहस्त्र नाम पठन का आयोजन भी होगा
कोलकाता.बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
श्री सिद्ध भैरव मंदिर ढाका पट्टी कोलकाता में कल से भक्ति की सरिता बहेगी। अवसर होगा दो दिवसीय नानी बाई रो मायरा कथा के आयोजन का। यहां पर 22 व 23 मार्च को होने वाले नानी बाई रो मायरो कथा के साथ श्री रुद्र पुरूष महायज्ञ भी होगा।
महायज्ञ के यज्ञाचार्य पंड़ित दाऊ ओझा (झालापट्टा) यागिक सम्राट प्रकाशक धर्म सागर पंचांग होंगे,
कार्यक्रम की तैयारियों में संजू बर्मन समाज सेवी के साथ झालापट्टा मंडल के सदस्य सक्रीय भागीदारी निभा रहे हैं। मनिया मारजा ने बताया कि आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। कार्यक्रम में पंड़ित शिव प्रकाश ओझा कथा का वाचन करेंगे। आयोजन को लेकर गोपाल हर्ष, मनोज आचार्य, ओम शंकर पुरोहित, बसंत पुरोहित, नवनीत पुरोहित, सच्चिदानंद पारीक, चंद्र हर्ष, आकाश ओझा सहित सदस्य भागीदारी निभा रहे हैं।
Post Views: 264
