साहित्य जगत : विश्व कविता दिवस पर डॉ.कुमार गणेश का एकल काव्य पाठ कल - Nidar India

साहित्य जगत : विश्व कविता दिवस पर डॉ.कुमार गणेश का एकल काव्य पाठ कल

बीकानेर में फिर शुरू होगा, वृहद स्तर पर एकल काव्य पाठ का सिलसिला

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

कवि सम्मेलनों और साहित्यिक गतिविधियों के लिए विशेष पहचान रखने वाले बीकानेर शहर में एक बार फिर वृहद स्तर पर एकल काव्य पाठ का सिलसिला शुरू होगा। पारायण फाउंडेशन द्वारा इसका बीड़ा उठाया गया है। शुक्रवार को विश्व कविता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कवि व शायर डॉ.कुमार गणेश के एकल काव्य पाठ से इसकी शुरुआत होगी।

फाउंडेशन के आशीष पुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को हंशा गेस्ट हाउस में सायं सवा पांच बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में डॉ.कुमार गणेश अपनी हिंदी,उर्दू व राजस्थानी की प्रतिनिधि रचनाओं का वाचन करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार एवं रंगकर्मी मधु आचार्य ‘आशावादी’ के सान्निध्य में होने वाले इस कार्यक्रम में शायर इरशाद अज़ीज़, वरिष्ठ रंगकर्मी रामसहाय हर्ष एवं कवि संजय आचार्य वरुण डॉ. कुमार गणेश के रचनाकर्म पर संक्षिप्त टिप्पणी करेंगे।
बीकानेर के जाए जन्मे डॉ.कुमार गणेश, देश के जाने माने अंक व अंग ज्योतिषी हैं। देश की ख्यातनाम राजनीतिक  हस्तियां डॉ.कुमार गणेश से ज्योतिषीय परामर्श लेती हैं। बतौर साहित्यकार डॉ.कुमार गणेश ने कई नाटक लिखें हैं, जिनमें अधिकांश मंचित हैं। उनकी कविता और ग़ज़लों की कृतियां भी प्रकाशित हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *