बीकानेर : रोजगार सहायक शिविर कल, तैयारियों को दिया अंतिम रूप - Nidar India

बीकानेर : रोजगार सहायक शिविर कल, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

जिला प्रशासन के निर्देशन में उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की ओर से शुक्रवार को एम.एम. ग्राउण्ड में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत सुबह 9ः30 बजे होगी। इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर में जिले के बेरोजगार आशार्थियों को रोजगार सहायता, स्वरोजगार एवं रोजगार हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन, सरकारी योजनाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।
मित्तल ने बताया कि बेरोजगार आशार्थी क्यू.आर. कोड के माध्यम से मेला स्थल पर ऑन स्पॉट पंजीयन करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक निजी क्षेत्र की 25 प्रतिष्ठित संस्थाओं और कम्पनियों ने रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए पंजीयन करवाया है। इसमें से मुख्यत ऑटोमोबाईल क्षेत्र में बीकानेर मोटर्स, औरिक मोटर्स प्रा. लि., राजाराम धारणिया फॉर व्हील्स, सौर ऊर्जा क्षेत्र में बुल पॉवर एनर्जी लिमिटेड, जसरासर ग्रीन एनर्जी, जयपुर से देवदूत एग्रीटेक लिमिटेड, गुरूग्राम से एनआईआईटी लिमिटेड, अहमदाबाद से वैदिक चेरिटेबल ट्रस्ट और जीएसए फाउंडेशन एवं बीकानेर से सिंथेसिस इंस्टिट्यूट, एपेक्स हॉस्पिटल, देसाई ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, स्नातक, आई.टी.आई., डिप्लोमा, नर्सिंग, बी.टेक., एम.बी.ए., बी.बी.ए., बी.एड. शैक्षणिक योग्यता वाले आशार्थियों की लगभग दो हजार से अधिक रिक्तियों पर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शिविर में बेरोजगार आशार्थी समस्त शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्र मय फोटो उक्त तिथि को उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *