बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल बिजली बाधित रहेगी, चलेगा रखरखाव का कार्य - Nidar India

बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल बिजली बाधित रहेगी, चलेगा रखरखाव का कार्य

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस/फीडर का रखरखाव किया जाएगा और पेड़ो की छंटाई की जाएगी। इसके चलते सुबह  10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कई स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस दौरान व्यापार नगर, सर्वसिद्धिनगर, घड़सीसर, शिव बसती, मेघवालों का मौहल्ला, आशीष नगर, आदर्श विद्यामंदिर स्कूल के पास, हनुमान नगर, मोहन टावर का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक

पंचमुखी हनुमान मंदिर डीटीआर, बांद्रा बस कब्रिस्तान डीटीआर, बांद्रा बास, डंप यार्ड, हरिजन बस्ती, गोगा गेट बस स्टैंड, पशु चिकित्सा अस्पताल, हरिजन बस्ती नई डीटीआर और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

प्रातः 07:00 बजे से 09:30 बजे तक

चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद,  सरकारी स्कूल के पास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *