
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। आज कोलायत थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को 6 किलो 530 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्ताार किया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर गठित टीम ने कोलायत थाना प्रभारी लखवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ सप्लायर सुनिल कुमार (उम्र 36 साल), निवासी चक विजयसिंहपुरा, हाल जम्भेश्वर नगर के कब्जे से 6 किलो 530 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले का अनुसंधान गजनेर थाना प्रभारी चंद्रजीत सिंह भाटी कर रहे हैं।
यह टीम रही सक्रिय
पुलिस की कार्रवाई में लखवीरसिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत,गजेन्द्रसिह हैड कानि. ,अन्नाराम कानि., कैलाश कानि,स्तीराम कानि. सज्जनसिह डीआर कानि शामिल थे।
Post Views: 25
