
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से बुधवार को जीएसएस/फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। साथ की छंटाई भी की जाएगी। इसके चलते सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान वैशाली पुरम, 220 केवी जीएसएस (बैक साइड एरिया), द्वारकापुरी, तिलक नगर का कुछ हिस्सा, पीएचईडी नंबर 1, विष्णु नगर, राजा पार्क, सूरजपुरा, चंद्र विहार कॉलोनी, अशोक नगर ब्लॉक ए, बी, सी और डी, ठाकुर जी मंदिर के पास, तिलक नगर, मस्जिद के पास, तिलक नगर, स्वर्ण जयंती ई और डी ब्लॉक का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
Post Views: 20
