
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से मंगलवार को जीएसएस,फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छंटाई आदि का काम किया जाएगा। इस दौरान सुबह 08:30 बजे से 11:30 बजे तक कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में रामपुरा बाईपास रोड, गली न. 9 से 20, भीम नगर का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां 07:00 बजे से 08:00 बजे तक
एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उर्मूल सर्कल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
सुबह 06:00 बजे से 11:00 बजे तक
जोईया मेडिकल डीटीआर (इंदिरा कॉलोनी) से संबधित क्षेत्र।
दोपहर 01:00 से 02:00 बजे तक
शर्मा कॉलोनी, बंगाली मन्दिर, परदेशीयो की बगीची, बागीनाडा, सुनारो की बगीची, गोल्डन चैकी, धोबी तलाई, दम्माणी क्वार्टस, रेल्वे वशिगं लाइन, सूरज सिनेमार्, पट्टी पेड़ा, वेटेनरी अस्पताल, बांद्रा बास, काली माता मन्दिर, पंचमुखा मंदिर,कब्रस्तिान, हरिजन बस्ति, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, पीपल गट्टा, कयान नगर, सिने मैजिक के पास, रोड न 7, भैरूजी मन्दिर, जसनाथ चैक, पुनियां चैक, हनुमान मन्दिर के पास, एस.बी.आई बैंक, खतुरिया भवन, खंजाची भवन, चैपड़ा कटला, राजगढ आफिस, आई अस्पताल, जलदाय विभाग, रानी बाजार रोड न 1 से 12 का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
प्रातः 07:00 बजे से 08:00 बजे तक
सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पाजब गिरोह का मौहल्ला, पुलिस रोड लाइन, गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चैखुंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी कर्बला, हुसैनी मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड़ बजार, मैन रोड, रोशनीघर चैराहा, हैड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला, रोशनीघर चैराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चैक, अगुणा चैक आदि क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
