बीकानेर :  गुलाल का छाया गुब्बार, स्नेह भरी पिचकारी से डाले प्रेम के रंग, हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का पर्व, शुरु हुआ गणगौर पूजन, गूंजे गीत - Nidar India

बीकानेर :  गुलाल का छाया गुब्बार, स्नेह भरी पिचकारी से डाले प्रेम के रंग, हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का पर्व, शुरु हुआ गणगौर पूजन, गूंजे गीत

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

प्रेम और स्नेह की मनुव्वार। एक दूसरे से गले मिलकर गाल पर मली गुलाल। रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बीकानेर में शहरी परकोटा त्योहार में पूरी तरह रंगा नजर आया। हर गली-मोहल्ले में मस्तानों की टोलियां। ऐसे दृश्य साकार हो रहे थे। हाथों में गुलाल और रंग से भरी पिचकारियां लिये अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ आपसी भाईचार के साथ होली पर्व को हंसी-खुशी से मनाया।

शुक्रवार को धुलंड़ी के दिन तो माना पूरे शहर के ऊपर आसमान में गुलाल का गुब्बार छा गया। रंग और गुलाल की मस्ती ने परकोटे को अपनी आगोश में ले लिया। इससे पूर्व गुरुवार की देर रात तक जगह-जगह होलिका का दहन हुआ, तो भक्त प्रहलाद के जयकारें गूंजे उठे। धुलंड़ी के दिन हर्ष जाति के दूल्हे की बारात निकालने की परम्परा भी निभाई गई। तो नत्थूसर गेट बाहर तणी तोड़ने की कवायद को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में होली के रसिये नत्थूसर गेट पर जुटे। वहीं आज शनिवार का दिन रामा-सामा में बीत गया।

नत्थूसर गेट पर तणी तोड़ने की परम्परा, देखने उमड़ा सैलाब।

होली के रंगों में रंग मस्ताने।
साले की होली।
सुथारों की गुवाड़ में होलिका दहने से पहले पूजन करते हुए।

उठी-उठी गवर निंदाड़ो खोल…

बारहगुवाड़ में शुक्रवाार रात को पुरुष गायन मंड़लियों ने किया गणगौर गीतों का शुभारंभ।

धुलंडी के दिन सुबह होलिका की राख से पिंड़ोलियां बनाकर बालिकाओं ने गणगौर माता का पूजन शुरू कर दिया। अब बालि गणगौर का पूजन पूरे एक पखवाड़े चलेगा। वहीं परम्परा के अनुसार बारहगुवाड़ में धुलंड़ी की रात को पुरुष गायक मंड़लियों ने गणगौर के गीतों की शुरुआत कर दी।

अब धींगा गणगोर मेले तक लगातार लोगों के घरों में गणगौर गीतों की गूंज रहेगी। शहर में अलग-अलग पुरुष मंडलियां है, जो गणगौर माता के गीत गाते हैं। बारहगुवाड़ में पंड़ित जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा) के सान्निध्य में गणगौर गीतों का श्रीगणेश किया गया। वहीं सूरदासाणी गली के आगे बीआर सूरदासाणी(बाबू भईजी) के सान्निध्य में गणगौर गीतों का आगाज किया गया।

कलक्टर ने चंग बजाने की उठाया लुत्फ

अपने निवास पर होली मिलन समारोह में शामिल जिला कलेक्टर।

शुक्रवार को जिला कलेक्टर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों, पत्रकारों और स्टाफ सदस्यों को गुलाल लगाई।
इस दौरान लोक कलाकार बाबूलाल छंगाणी और उनकी टीम ने लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। लोकेश चूरा ने पैरोडी गीत पेश किए। वहीं बसंत ओझा ने नाक से बांसुरी बजाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिला कलेक्टर ने चंग पर थाप लगाई और गीत भी गुनगुनाए। उन्होंने बीकानेर की संस्कृति और यहां के तीज त्योहारों को अत्यंत विशिष्ट बताया और कहा कि होली का त्योहार देश भर में विशेष पहचान रखता है।

इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, प्रशिक्षु आईएएस आवुला साईकृष्ण, जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरिशंकर आचार्य, विजय खत्री, जिला परिषद के आईईसी को-ऑर्डिनेटर गोपाल जोशी, मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, पुनीत ढाल सहित सहित लोग मौजूद रहे।

 

फोटो-एसएन जोशी। 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *