होली की रंगत : रम्मतों में चल रहे व्यंग्य बाण, परवान पर है होली की मस्ती - Nidar India

होली की रंगत : रम्मतों में चल रहे व्यंग्य बाण, परवान पर है होली की मस्ती

-रात को आचार्य चौक में आएंगे वीर अमरसिंह राठौड़, मरुनायक चौक में हड़ाऊ मेहरी में चलेगा संवाद, जमनादास कल्ला की रम्मत के जरिए किया हालातो पर कटाक्ष

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

“साईबर ठग फैलावे, खुदरा ऐ मकड़ जाल, इक गलती छोटी सी, खातों सूं निकले माल, दिल्ली में महल बणग्यो…करीया नित घोटाला…” सरीखे व्यंग्य बाणों की बारिश आज सुबह कीकाणी व्यासों के चौक में हुई। मौका था उस्ताद जमनादास कल्ला की स्वांग मेहरी रम्मत के मंचन का। सोमवार देर रात को शुरू हुई रम्मत का मंचन मंगलवार सुबह तक चला। इसमें राधा-कृष्ण की पुष्प होली ने सभी को मंत्रमुग्द कर दिया। रम्मत में कलाकरों ने आज के हालातों पर कटाक्ष किए। इसमें महंगाई, साईबर ठगी सहित कई मुद्दो को शब्दों में पिरोकर पेश किया गया।

वहीं रम्मत के पारम्परिक चोमासा गीतों ने नायिका की व्यथा को शृंगार रस में ढालकर प्रस्तुत किया। सोमवार देर रात को लटियाल माता के अवतरण के साथ रम्मत शुरू हुई। रम्मत देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग जुटे। रम्मत के निर्देशक एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि रम्मत में कृष्ण के रूप में राहुल व्यास ने भूमिका निभाई। वहीं राधा सखियों के रूप में देवराज और पार्टी ने भागीदारी निभाई। वहीं रम्मत में शत्रुघन, मुकेश  सूर्य प्रकाश ओझा,रामकिशन व्यास, श्याम सुंदर, जुगल ओझा, परमेश्वर ने मंच पर पात्रों को साकार किया। वहीं नगाड़े पर जगदीश ,बंटी, शरद, सुनील, रवि दिनेश, बाबू पूनम चंद, अभिषेक ने संगत की।

यहां इन रम्मतों का मंचन 

मंगलवार देर रात को मरुनायक चौक में हडाऊ मेहरी रम्मत का मंचन होगा। इसमें गीत संगीत से सजी रम्मत में रानी के रूठने मनाने की कवायद का तानाबाना चलेगा। इसमें सबसे पहले रम्मत के अखाड़े में माँ राय भवानी का अवतरण होगा। इसके बाद रम्मत के पात्र आएंगे। वहीं आचार्यों के चौक में वीर अमरसिंह की गाथा पर आधारित रम्मत अमर सिंह राठौड़ का मंचन किया जाएगा। इसमें देर रात को मां राय भवानी का अवतरण होगा। इसके कल सुबह तक रम्मत का मंचन होगा।

बारहगुवाड़ में मंचित रम्मत में पहुंचे विधायक जेठानंद व्यास।

फोटो=एसएन जोशी। 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *