

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
होली के मौके पर सोमवार को पत्रकारों का होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। जस्सूसर गेट के अंदर स्थित हरि हेरिटेज में कल सुबह 11 बजे से होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन से जुड़े जयनारायण बिस्सा ने बताया कि कार्यक्रम में 25 पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर गीत संगीत के साथ ही सतरंगी धमाल का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही सामूहिक गोठ का आयोजन भी होगा। गौरतलब है कि हर साल होली के मौके पर पत्रकार होली स्नेह मिलन का आयोजन किया जाता है।
शहर में रंगत परवान पर
होली की रंगत शहर में परवान पर चढ़ रही है। मंदिरों में जहां फाग उत्सवों की धूम है। वहीं रम्मतों का आगाज भी हो चुका है। रविवार रात को बिस्सा चौक में शहजादी नौटंकी रम्मत का मंचन होगा। यह सोमवार सुबह तक चलेगी। वहीं मरुनायक चौक में डाडियां नृत्य चल रहा है। डागा चौक स्थित नृसिंह भगवान मंदिर मेंं होलाष्टक के साथ ही फागोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
