खेल : पुष्करणा स्टेडियम में छाया फुटबॉल का रोमांच, डीएफए गंगानगर और विजयवीर कोटा में होगा आज फाइनल मुकाबला - Nidar India

खेल : पुष्करणा स्टेडियम में छाया फुटबॉल का रोमांच, डीएफए गंगानगर और विजयवीर कोटा में होगा आज फाइनल मुकाबला

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

पुष्करणा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में इन दिनों फुटबॉल का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। जहां पर उदय गोल्ड कप में प्रदेश के श्रेष्ठ टीमें अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले हुए। देर रात तक चले रोमांचकारी मैचों में डीएफए गंगानगर और विजयवीर क्लब कुनाड़ी, कोटा ने अपने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। डीएफए गंगानगर ने डीएफए करौली को टाइब्रेकर में हराया। वहीं  विजयवीर क्लब कोटा ने जयपुर ब्रदर्स को 1- 0 पराजित कर दिया।


आयोजन सचिव बृजमोहन पुरोहित (पपसा)ने बताया कि पहला मैच डीएफए श्रीगंगानगर और करौली के बीच खेला गया। टक्कर के मुकाबले में मैच 24 वे मिनट करौली टीम ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद श्रीगंगानगर की टीम हावी रही और शानदार गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच समाप्ति तक दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा। मैच का निर्णय पेनल्टी शूट के जरिए निकाला गया जिसमें श्रीगंगानगर ने डीएफए करौली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।
आयोजन समिति के अमित व्यास ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल मैच जयपुर ब्रदर्स एवं विजयवीर क्लब कोटा के बीच खेला गया मैच के 32 वे मिनट ने कोटा को मिली फ्री किक को गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त दिलाई।
मीडिया प्रभारी उदय व्यास ने बताया कि मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी (शहर) सौरभ तिवाड़ी, श्याम सिंह सुई (कमांडेट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल),महावीर रांका ( पूर्व चेयरमैन यूआईटी ), मनीष पुरोहित, दानवीर सिंह भाटी,दिनेश चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

आयोजन अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास ने बताया कि शुक्रवार को फाइनल मुकाबले के अतिथि के बतौर कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल ( अध्यक्ष राजस्थान फुटबॉल संघ ), एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी,युवा भाजपा नेता वेद व्यास, उद्यमी जुगल राठी, उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन नवरतन जोशी ने किया ।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

बीकानेर थिएटर फेस्टिवल : मास्टर क्लास में सीखी अभिनय की बारिकियां, लोक शैली बात पोसी ने किया प्रभावित, बीकानेर के नाटक “दो अकेली” ने किया दर्शकों को मंत्रमुग्द, निर्मोही नाट्य सम्मान कल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *