
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
परीक्षाओं में नकल के लिए अपनी कारगुजारियों से मुन्ना भाई बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का सामने आया है। इसमें ब्लूटूथ से नकल करने का प्रसास कर रहे एक शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया। साथ ही नकल के प्रयास को विफल कर दिया। इस संबंध में व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शख्स हनुमानगढ़ निवासी है। इसके पास से चैकिंग के दौरान डिवाइस भी पकड़ में आई है। सीओ सुभाष गोदारा मामले की जांच कर रहे हैं।
Post Views: 28
