आस्था : अष्ट महालक्ष्मी मंदिर में मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव, भारत तिब्बत सहयोग मंच की पहल - Nidar India

आस्था : अष्ट महालक्ष्मी मंदिर में मनाया महाशिवरात्रि महोत्सव, भारत तिब्बत सहयोग मंच की पहल

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

भारत तिब्बत सहयोग मंच के तत्वावधान में महाशिवरात्रि का पर्व अष्टलक्ष्मी मंदिर और शंकराचार्य मंदिर में महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर     दिलीप पुरी के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ , जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी और युवा विभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश बन ने कमलेश्वर महादेव का, पंडित किशन लाल व्यास (भाई श्री)के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने मंच के उद्देश्यों से सभी को अवगत करवाया।कैलाश मानसरोवर बचाने के लिएआह्वान किया। सुधा आचार्य ने उपस्थित सभी शिव भक्तों को कैलाश मानसरोवर बचाने के लिए शपथ दिलाई। पावन अवसर पर शिव बारात भी निकाली गई जिसमें शिव पार्वती के स्वरूप के साथ-साथ  बड़ी संख्या में शिव गणों का रूप धरे हुए बालक बालिकाएं शामिल हुए। मंदिर प्रशासन की ओर से दिलीप पुरी, मुकेश बन और नरेंद्र सिंह भाटी का उपरणा पहना कर, श्री फल देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रहलाद, नरेंद्र सिंह, सपना तंवर सहित कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। समापन पर सभी ने पंचामृत और  प्रसाद ग्रहण किया।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *