बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।




बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को जीएसएस,फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। साथ ही पेड़ो की छंटाई भी होगी। इस दौरान दोपहर 02:30 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में हिमतासर कृषि, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, हनुमान नगर, जयपुर रोड, सिरेमिक फैक्ट्री के पास, रायसर डेजर्ट एरिया, वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2, वृंदावन फेज 1, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु वृंदावन फेज 3 ईस्ट ब्लॉक आदि प्रभावित रहेगा।
उपभोक्ताओं के लिए जन सुनवाई कल
शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से कल जन सुनवाई की जाएगी।


बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी।
