खेल : बीकानेर में एक बार फिर से दिखेगा फुटबॉल खेल का जुनून, पुष्करणा स्टेडियम में 1 से 7 मार्च तक होंगे मुकाबले, - Nidar India

खेल : बीकानेर में एक बार फिर से दिखेगा फुटबॉल खेल का जुनून, पुष्करणा स्टेडियम में 1 से 7 मार्च तक होंगे मुकाबले,

-प्रदेश की श्रेष्ठ 12 टीमें दिखाएंगी दमखम, मास्टर उदय गोल्ड कप ट्रॉफी का हुआ अनावरण, दूधिया रोशनी में होंगे मैच

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

बीकानेर के फुटबॉल खेल प्रेमियों के लिए खुश खबरी! उन्हें एक बार फिर से मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियों का जुनून देखने को मिलेगा। अवसर होगा मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता का। इस संर्दभ में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष पंड़ित महेन्द्र व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 12 श्रेष्ठ टीमें शामिल होंगी।

इन टीमों की स्वीकृति आ चुकी है। व्यास के अनुसार आने वाली सभी टीमों के रहने और भोजन की व्यवस्था समिति की ओर से की गई है। सभी दूधिया रोशनी में होंगे। संरक्षक शिव शंकर जागा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21 हजार और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। संरक्षक जेपी व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन सचिव अमित व्यास, ब्रज मोहन पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में का फाइनल मैच 7 मार्च को होगा और रोजाना शाम सात बजे से मैच शुरू होंगे। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द टुर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर व बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

यह टीमें दिखाएंगी दमखम

प्रतियोगिता में बीकानेर की मास्टर उदय क्लब, बीकानेर फुटबॉल एकेडमी, राजकीय फुटबॉल एकेडमी जोधपुर, मारवाड़ फुटबॉल क्लब जोधपुर, ब्रदर्श क्लब जयपर, रॉयल फुटबॉल क्लब जयपुर, जिला फुटबॉल संघ, गंगानगर, भटनेर फुटबॉल क्लब हनुमानगढ़, विजयवीर फुटबॉल क्लब कुन्नाडी, कोटा, जिला फुटबॉल संघ अजमेर, फ्रेन्डस क्लब डीडवाना, नागौर, जिला फुटबॉल संघ करौली की टीमें भाग लेगी।

ट्राफी का हुआ अनावरण

प्रेस वार्ता से पूर्व मास्टर गोल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस मौके पर पूर्व काबिना मंत्री डॉ.बीड़ी कल्ला ने कहा कि फुटबॉल खेल में बीकानेर के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराया है। यहां फुटबॉल खेल प्रेमियों में आज भी उत्साह है। यहां पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है, कल्ला ने कहा कि मास्टर उदय क्लब और आयोजन समिति सराहनीय कार्य कर रही है।

इसके लिए इनको शुभकामनाएं। इस मौक पर भाजपा युवामोर्चा के वेद व्यास, युवा उद्यमी कमल कल्ला ने बीकानेर में खेलों के विकास को लेकर एकजुटता से काम करने की बात कही। इस मौके पर नया शहर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी, उदय क्लब के प्रशिक्षक गोकुल जोशी, शंकर बोहरा, राजेश पारीक, संतोष रंगा आदि ने भी मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *