
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच ने बजट घोषणा में शामिल की गई मांग को लागू करने की बात उठाई है।
संगठन के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य ने इस संदर्भ में सीएम भजनलाल शर्मा, दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री, सुधांश पंत, (आई.ए.एस.) मुख्य सचिव, अखिल अरोड़ा, (आई.ए.एस.) अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त विभाग), के.के. पाठक, (आई.ए.एस.) शासन सचिव, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार (क-5) विभाग को मांग पत्र भेजा है। इसके जरिए बताया है कि वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से 19 फरवरी को घोषणा की गई थी, इसके बिन्दु सं. 97 कार्मिक कल्याण के क्रम में दो मांगे थी। इसमें क्र.सं.1 में वर्णित है कि- आगामी वर्ष में ऐसे कार्मिक, जिन्होंने अभी तक पदौन्नति के लिए एक बार भी अनुभव व सेवा अवधि में छूट का लाभ नहीं लिया हो उन्हें 2 वर्ष की छूट दिये जाने की घोषणा करती हूं।
अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच बीकानेर ने यह उठाई मांग
– आगामी वर्ष में सभी कार्मिकों को पदौन्नति के लिए अनुभव एवं
सेवा में 2 वर्ष की अवधि की छूट दी जावे।
कार्मिक कल्याण बिन्दु सं. 97 में की गई घोषणा
-क्र.सं.2 में वर्णित है कि- मंत्रालयिक कार्मिक, जेल प्रहरी, स्कूल व्याख्याता, एवं प्रबोधकों आदि केडरों का पुर्नगठ कर उनके पदौन्नति के अवसर में वृद्धि के लिए कार्यवाही की जानी प्रस्तावित है। वहीं मंत्रालयिक संवर्ग के केडर का पुनर्गठन कर पदौन्नति के अवसर वृद्धि करते समय पदौन्नति के अवसर के लिए पदों को नवसृजित कर मूल केडर में सभी पदों में वृद्धि की जावे।
