बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।




राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज बीकानेर पहुंचे। वे यहां पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इससे पहले पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, एसकेआरएयू वीसी डॉ अरुण कुमार, एमजीएसयू और राजुवास वीसी डॉ.मनोज दीक्षित ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे वेटरनरी ऑडिटोरियम में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर सेआयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा कार्यशाला में शिरकत करेंगे। यहां से वे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी निभाएंगे। बागडे यहां से पेमासर ग्राम पंचायत जाएंगे। राज्यपाल यहां स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा किसानों से संवाद करेंगे।
