बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




ट्रांस्पोर्ट वाहनों की फिटनेस सेंटर को निजी हाथों में देने के बाद से श्रमिक संगठनों में रोष है। सरकार की इस नीति के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय ऑटो ड्राइव यूनियन इंटक ने मोर्चा खोल दिया है। निजीकरण के खिलाफ इंटक के वरिष्ठ नेता हेमंत किराड़ू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने विरोध प्रदर्शन कर रोष जताया है। इंटक नेता किराड़ू ने कहा है कि
सरकार ने जब से ट्रास्पोर्ट वाहनों की फिटनेस सेंटर जब से निजी हाथों में सौंप दिया हैं। उसके बाउ से ही परेशानी बढ़ गई है। सरकार की निर्धारित फीस से निजी फिटनेस मनमाने तरीके से फीस वसूल कर रही है। हेमंत किराडू ने आरोप लगाया है कि आरटीओ संगठन ने कई बार आरटीओ बीकानेर के साथ-साथ राजस्थान ट्रांसपोर्ट आयुक्त को मनमानी फीस के बारे लिखा लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में आशंका है कि विभाग की मिलीभगत है। सरकार ने क्या फीस निर्धारित है, कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। संगठन ने चेतावनी दी है फिटनेस सेंटर के खिलाफ करवाई नहीं की गई, तो इंटक आरटीओ का घेराव, धरना, चक्का जाम आंदोलन करेगी।
