
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जस्सूसर गेट से रजनी हॉस्पिटल तक क्षतिग्रस्त नाले की सुध लेने के लिए आज नगर निगम का अमला पहुंचा। अधिकारियों ने आज इसका अवलोकन किया। बताया जा रहा है कि नगर विधायक जेठानंद व्यास के निर्देश के बाद नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीना सहित अभियंताओं की टीम ने चॉक और क्षतिग्रस्त होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर आ गया, जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। इसको देखते हुए निगम के अधिकारियों ने इसका सर्वे किया। साथ ही कहा कि अगले सप्ताह इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान दुर्गा शंकर व्यास, मुरली पंवार आदि साथ रहे।
यहां भी हालात है बदतर
शहर में कई स्थानों पर नालियां उफान मार रही है। नियमित सफाई नहीं होने से आए दिन सीवरेज और नालियों का पानी सड़कों पर फैला रहता है। नत्थूसर गेट क्षेत्र में नाले की समस्या एक अर्से से चली आर ही है। जहां पर ब्रजू भा द्वार के समीप नाले का एक हिस्सा लंबे समय क्षतिग्रस्त पड़ा है, खुले नाले के कारण हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। गंदगी का आलम यह है कि दिनभर मच्छरों का जमावड़ा रहता है। इससे आसपास के निवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। निगम प्रशासन की उदासीनता का दंश आमजन को झेलना पड़ रहा है।
