
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
“बोल ध्वजाबंदधारी की जय…लीले के असवार ने खम्मा…अजमल जी रे लाल ने खम्मा…लोक देवता बाबा रामदेवजी के जयकारों के साथ आज रामदेव पार्क स्थित प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पैदल यात्रियों का जत्था आगे बढ़ गया। अवसर था श्री रामदेव बाल मंडल कोलकाता के तत्वावधान में हर साल की भांति इस बार भी बीकानेर से बड़ी संख्या में पैदल श्रद्धालु रामदेवरा के लिए रवाना हुए हैं।
इसमें अधिकांश जातरू कोलकाता से आए हैं, वहीं कई स्थानीय श्राद्धुल भी शामिल हुए है। मंडल के बिमल केडिया और जेठमल रंगा के सान्निध्य में रामदेवजी के प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना और आरती के बाद श्रद्धालु जयघोष करते हुए पैदल रवाना हुए। पैदल संघ के साथ इस बार कोलकाता से विशेष रूप से बाबा रामदेवजी की भव्य अलोकिक प्रतिमा बनाई गई है। इसके लिए एक गाड़ी में विशेष रंगीन रोशनियों से सजावट की गई है। पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में पूजा-अर्चना और आरती की जाएगी। बिमल केडिया ने बताया कि इस बार पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल है। यात्रा के रास्ते में गजनेर, कोलायत, दियातरा, राणेरी, नोखड़ा, बाप, शेखासर, घुडसाल, डाली बाई होते हुए रामदेवरा पहुंचेगी। जहां पर स्टेशन के समीप स्थित रामदेव बाल मंडल धर्मशाला में एक मार्च को पुष्पों की होली बाबा को खेलाई जाएगी। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। पूजा अर्चना में बबलू व्यास ने भागीदारी निभाई।
पदयात्रा में कोलकाता प्रवासी संतोष केडिया, हरि किशन चांड़क, अंजू मोहता, राकेश शर्मा, रामगोपाल व्यास, शशि यादव, रितेश चांडक, नंदू सादानी, श्रीरतन पूगलिया, सुमित मूंधड़ा, अनिल बिस्सा, राकेश दूबे, डिम्पल जोशी,संतोष जोशी, विक्रम जोशी, अमन किराड़ू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल जत्थे में शामिल है।
