क्राइम : पांच साल पुराने हत्या के प्रकरण में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-5 सुनाया फैसला - Nidar India

क्राइम : पांच साल पुराने हत्या के प्रकरण में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास, अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-5 सुनाया फैसला

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज। 

जिले में करीब पांच वर्ष पुराने हत्या के प्रकरण में आज न्यायालय अपर सेशन न्यायाधीश संख्या-5 के पीठासीन अधिकारी अनुभव सिडाना ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दी है। साथ ही एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

अपर लोक अभियोजक धर्मेंद्र रंगा और अधिवक्ता परिवादी बजरंग छींपा और रमेश मित्तड़ ने बताया कि अगस्त, 2020 में इस वारदात के अभियुक्त गणेश तेजी उर्फ दस नंबरी, निवासी बापू कॉलोनी, दीपक सियोता उर्फ बीकानेरी और विजय कंडारा निवासी शिवबाड़ी को दोषी मानते हुए आईपीसी की धारा-302 में आजीवन कारावास का दंडादेश दिया गया है। साथ ही तीनों अभियुक्तों पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अभियोजन पक्ष की ओर से 26 गवाहों के बयान करवाए गए और तीन दर्जन से ज्यादा सबूत दस्तावेज न्यायालय के समक्ष पेश किए गए।

ये था प्रकरण

प्रकरण के अनुसार मृतक आकाश की माता परमेश्वरी की ओर से 7 अगस्त, 2020 को जेएनवीसी थाना में रिपोर्ट दी गई कि उसके बेटे आकाश का गणेश, बंटी और पुखराज से झगड़ा चल रहा था। इस  दौरान 6 अगस्त की रात करीब नौ बजे आकाश के मोबाइल पर गणेश की कॉल आई कि जरूरी काम है, घर से बाहर आओ, तो आकाश घर से बाहर चला गया। फिर उसके बाद रात को साढ़े दस बजे मेरे पास फोन आया कि आकाश को मार दिया है। भतीजे राकेश ने उसे बताया कि उसके पास आकाश का फोन आया था कि उसे गणेशीया निवासी मंजू कॉलोनी वाले ने पहले भारती बेकरी के पास बुलाया है। फिर आकाश और राकेश स्कूटी लेकर भारती बेकरी के पास गए।

गणेश वहां नहीं मिला। फिर आकाश के पास दुबारा गणेश का फोन आया और बोला की महावीर की दुकान के पास आजा जो कि गोगामेड़ी शिवबाड़ी में है। वह और आकाश महावीर की दुकान पर पहुंचे करीब दस बजे के आस-पास पहुंचे और हमने स्कूटी महावीर की दुकान के पास खड़ी कर दी। वहां पर पहले से दुकानदार महावीर भी खड़ा था। इतने में विजय कंडारा उर्फ बंटी निवासी शिवबाड़ी, गणेश निवासी मंजू कॉलोनी और दीपक सियोता उर्फ बीकानेरी निवासी शिवबाड़ी व पुखराज निवासी शिवबाड़ी आए और उन्होंने गुप्ती चाकुनुमा और धारदार चाकू से आकाश पर हमला कर दिया। तभी आकाश ने भागने का प्रयास किया तो उक्त सभी ने आकाश को पकड़ कर नीचे गिरा दिया व आकाश के ऊपर बैठकर गुप्ती व चाकुओं से गर्दन व हाथ, पैर और पेट पर वार कर दिए, जिसके बाद चारों फरार हो गए। तभी आकाश का मामा और भाई व जीजा अन्य लोग उसे घायल हालत में ट्रोमा सेंटर पीबीएम अस्पताल बीकानेर ले गए। जहां डाक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *