

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है। वर्तमान में स्कूलों में प्रेटिकल परीक्षाएं चल रही है। वहीं समय समय पर शिक्षा अधिकारी भी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
आज भोलासर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे कार्यवाहक डीईईओ सुनील बोड़ा ने विद्यार्थियों से भी संवाद किया। उन्होने बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों की तैयारी की जानकारी ली, साथ हिन्दी, राजनीति विज्ञान और इतिहास विषय से संबंधित सवाल भी पूछे। उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण किया व पोषाहार के बारे में बच्चों से जानकारी ली। शाला प्रधानाचार्य रचना जोशी को शाला में स्वच्छता और बच्चों की डायरी नियमित जांच के निर्देश दिए । इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Post Views: 117
