
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से शुक्रवार को फीडर और जीएसएस का रखरखाव किया जाएगा। साथ ही पेड़ों की छटांई आदि की जाएगी। इस दौरान सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कई स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ऐसे में उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण भोजन, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2 श्रीनाथ एन्क्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास आदि का क्षेत्र। प्रभावित रहेंगे।
यहां प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक
रानी बाजार रोड न 5, 6 व 12 का क्षेत्र।
Post Views: 39
