बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल बिजली बाधित रहेगी, चलेगा रखरखाव का कार्य - Nidar India

बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल बिजली बाधित रहेगी, चलेगा रखरखाव का कार्य

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर-पुगल रोड लाइन के रख रखाव के लिए  मंगलवार 04 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिरनीस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड एजी, जय श्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइंस, फिटनेस सेंटर के पास का क्षेत्र प्रभावित होगा।

आज शाम 04:00 बजे से 05:30 बजे तक बीकेईएसएल की कटौती

सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5. रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4. कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1. 2. 6. 7 व 8 आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *