बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
नापासर में बीते माह हुई एक हत्या के मामले का आज नापासर पुलिस ने पर्दाफॉश किया है। पुलिस ने इस प्रकरण में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 जनवरी को मूंडसर निवासी राजूराम पुत्र गिधाराम मेघवाल ने इस संबंध में रिपोर्ट लिखवाई थी।
राजूराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई जेठाराम 29 जनवरी को लालूराम बीकानेर का कहकर ले गया था, बाद में दोपहर को करीब 3:00 बजे जेठाराम को लालूराम ने सहीराम पुत्र मदनलाल के खेत में उसके साथ भेज दिया । वहीं 30 जनवरी को लालूराम ने परिवादी को फोन कर बताया कि उसका भाई जेठाराम बेहोश पडा है, जब मौके पर जाकर देखा तो जेठाराम मृत अवस्था में पडा था। राजूराम ने आरोप लगाया कि लालूराम व सहीराम ने उसके भाई जेठाराम की हत्या कर उसे फेंक दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान, वृत्ताधिकारी पार्थ शर्मा को सौंप दिया।
पार्थ शर्मा ने प्रकरण का जल्द खुलासा करते हुए प्रकरण से संबंधित साक्ष्य संकलित कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या का सारा राज उगल दिया। मामले में पकड़ गए आरोपी सहीराम ने बताया कि वह मृतक जेठाराम को मजदुरी करने के लिए लाया था, जिसने आते ही शराब ज्यादा पी ली तो वह कोई काम नहीं कर पा रहा था, जिस पर उसने जेठाराम के साथ मारपीट की और उसकी मौत हो गई। अपने बचाव के लिए उसे रोही में फैंक दिया।
हत्या के आरोप में इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में सहीराम पुत्र मदनलाल जाट, उम्र 24 वर्ष, निवासी मूंडसर, लालूराम पुत्र रेखाराम जाट, उम्र 32 वर्ष, निवासी मूंडसर,अर्जुनराम पुत्र हणुताराम,उम्र 32 वर्ष,निवासी मूंडसर को गिरफ्तार किया है।