

बीाकनेर, निडर इंडिया न्यूज।
गंगाशहर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए है। घायलों को पीबीएम में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर गंगाशहर थाना पुलिस पहुंच गई। गंगाशहर थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने निडर इंडिया को बताया कि आज अपराह्रान करीब तीन-चार बजे नोखा रोड राष्ट्रीय राज मार्ग पर एसबीबीजे के सामने दो गाड़ियां आमने-सामने भिंड़त हो गई।
एक तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइर पार करते हुए दूसरी साईड चली गई। इसी बीच सामने आ रही दूसरी गाड़ी से सीधे टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में गंगाशहर निवासी जितेन्द्र स्वामी पुत्र पुखराज की मौत हो गई्, जबकि सात अन्य लाेग घायल हो गई। तेज धमाके के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, लोगों ने कार में से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पूरा घटनाक्रम वहां आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया।
